YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

इजरायली स्पाइक मिसाइल सेना में शामिल

इजरायली स्पाइक मिसाइल सेना में शामिल

इजरायली स्पाइक मिसाइल सेना में शामिल
नई दिल्ली । दुश्मन को जवाब देने के अलावा अब भारत ने अब अपनी ताकत का विस्तार करना शुरू कर दिया। दुश्मनों के उच्च तकनीक से निर्मित टैंकों को ध्वस्त करने के लिए अब भारतीय पैदल सेना इजरायली स्पाइक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल्स को ताकतवर हथियार होगा के रूप में शामिल कर रही है। सेना ने इन मिसाइलों को सीमित संख्या में अपने बेड़े में शामिल करना शुरू भी कर दिया है। फिलहाल इन मिसाइलों को एक ही बेड़ा भारत आया है। अगर डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानी डीआरडीओ अगले साल तक स्वदेशी ऐंटी-टैंक मिसाइल बना लेता है तो फिर इजरायली स्पाइक मिसाइलों की जरूरत नहीं होगी। स्वदेशी स्पाइक मिसाइल बनने के बाद फिर उन्हें ही इंडियन इन्फेंट्री में शामिल किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, 210 स्पाइक मिसाइलों का पहला जत्था और दर्जनभर लॉन्चर करीब 10 दिन पहले ही भारत लाए गए हैं। स्पाइक मिसाइल की रेंज 4 किलोमीटर तक की होती है। गौरतलब है कि इसी साल 26 फरवरी को बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना ने इन स्पाइक मिसाइलों को खरीदने की मंजूरी दी थी।
 

Related Posts