YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

5जी में देश को उच्च आ‎र्थिक वृद्धि में पहुंचाने की क्षमता: ट्राई

5जी में देश को उच्च आ‎र्थिक वृद्धि में पहुंचाने की क्षमता: ट्राई

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा कि 5जी के आने से लोगों के जीवन में ऐसा बदलाव आएगा जो पहले कभी नहीं देखा गया। नियामक ने कहा कि पांचवीं पीढ़ी की मोबाइल सेवा में देश की आ‎र्थिक वृद्धि को उच्च स्तर पर ले जाने की क्षमता है। ट्राई ने भारत में 5जी लागू करने पर श्वेत पत्र में कहा कि 5जी से कई क्षेत्रों मसलन टेलीसर्जरी और स्वत: चलने वाला वाहन आदि के क्षेत्र में नई क्षमता आएगी। इससे पूरी क्षमता के दोहन के लिए उल्लेखनीय मात्रा में निवेश करने की आवश्यकता है। श्वेत पत्र में कहा गया है कि 5जी दृष्टिकोण में स्पेक्ट्रम की उपलब्धता सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है। इसमें कहा गया है कि 5जी की क्षमता के अनुरूप परिणाम हासिल करने के लिये यह अहम होगा कि पर्याप्त मात्रा में स्पेक्ट्रम उपलब्ध हो। ट्राई ने कहा कि यह महत्वपूर्ण होगा कि उचित फ्रीक्वेंसी बैंड में पर्याप्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराया जाए।

Related Posts