YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

रक्षामंत्री राजनाथ ने फ्रांस राष्‍ट्रपति मैक्रों से की बातचीत - दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी की समीक्षा की

रक्षामंत्री राजनाथ ने फ्रांस राष्‍ट्रपति मैक्रों से की बातचीत - दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी की समीक्षा की

रक्षामंत्री राजनाथ ने फ्रांस राष्‍ट्रपति मैक्रों से की बातचीत
- दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी की समीक्षा की
नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों से बातचीत की। रक्षा मंत्री सोमवार को फ्रांस की दो दिन की राजकीय यात्रा पर पेरिस पहुंचे थे। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने व्‍यापक रूप से द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी के प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की और दोनों देशों के बीच के संबंध को सुदृढ़ बनाते रहने का संकल्‍प लिया। राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैंने राष्‍ट्रपति मैक्रों को विशेष रूप से रक्षा क्षेत्र में हमारी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने तथा हमारी ‘मेक इन इंडिया पहल’ के लिए उनके मजबूत समर्थन पर धन्‍यवाद दिया।’ रक्षा मंत्री ने फ्रांस के राष्‍ट्रपति को आतंकवाद से लड़ने सहित भारत के रणनीति हितों और सिद्धांतों को फ्रांस द्वारा दिए जा रहे जोरदार समर्थन के लिए भी धन्‍यवाद दिया। इससे पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पेरिस पहुंचने पर ट्वीट किया था कि फ्रांस भारत का महत्‍वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है और भारत के साथ इसका विशेष संबंध औपचारिक रिश्‍तों के दायरे से कहीं आगे है। रक्षामंत्री ने कहा कि फ्रांस की यात्रा का उद्देश्‍य दोनों देशों के बीच वर्तमान रणनीतिक साझेदारी को और विस्‍तारित करना है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस के पूर्व राष्‍ट्रपति जैक शिराक के निधन पर भारत सरकार और भारत के नागरिकों की तरफ से हार्दिक संवेदना व्‍यक्‍त की और कहा कि श्री शिराक ने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाई थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बाद में फ्रांस के सशस्‍त्र बलों की मंत्री सुश्री फ्लोरेंस पारले के साथ-साथ बोडेक्‍स के मेरिगनेक में राफेल लड़ाकू विमान को सुपुर्द किए जाने के समारोह में भाग लेंगे। रक्षा मंत्री का राफेल लड़ाकू विमान में सामरिक उड़ान से पूर्व विजयादशमी के पावन अवसर पर ‘शस्‍त्र पूजा’ करने का भी कार्यक्रम है।  
 

Related Posts