YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

(नई दिल्ली) नहीं रहे सेनानी लहरी प्रसाद शाही, मोदी ने पूछा था देश का हाल (09आरएस57ओआई)

(नई दिल्ली) नहीं रहे सेनानी लहरी प्रसाद शाही, मोदी ने पूछा था देश का हाल (09आरएस57ओआई)

(नई दिल्ली) नहीं रहे सेनानी लहरी प्रसाद शाही, मोदी ने पूछा था देश का हाल (09आरएस57ओआई)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के कोषाध्यक्ष व ग्राम बदुरांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लहरी प्रसाद शाही का बुधवार को निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। अभी हाल ही में देश के 73 वें स्वतन्त्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन में देश के कुछ चुनिंदा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मानित किया गया था जिसमें लहरी प्रसाद शाही को भी सम्मानित किया गया था। उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा उनके पुत्र संजय शाही हैं, उन्होंने बताया कि अचानक सुबह उन्हें सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए कसया लेकर गए, जहां अस्पताल में उनकी मौत हो गई। लहरी शाही के निधन की खबर सुनते ही लोगों का जमावड़ा लग गया। जिलाधिकारी ने सूचना मिलते ही तहसीलदार को भेजा। उन्होंने स्व. शाही को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। शाही के निधन पर कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही,  सांसद रमापति राम त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी रामाशीष राय, स्वतंता संग्राम सेनानी प्रहलाद पटेल, विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, समाजसेवी दिवाकर सिंह, धीरज राय, शुभम शाही, नीतू सिंह, सिंधु शाही आदि ने शोक जताया है। 
- शाही से मोदी ने पूछा था 'देश का हाल बताइए
दिल्ली में 73 वें स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रमानाथ कोविंद के अलावा पीएम नरेन्द्र मोदी से भी सेनानी लहरी प्रसाद शाही की मुलाकात हुई थी और पीएम मोदी ने उनसे पूछा था, देश का हाल बताइए। इस पर लहरी शाही ने उन्हें जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर बधाई दी थी जिस पर पीएम मोदी ने हाथ जोड़ते हुए उनसे आशीर्वाद की गुजारिश की। लहरी शाही समेत अन्य सेनानियों और पीएम मोदी के बीच देश के मसले पर काफी देर तक बातचीत हुई थी। इसके अलावा आजादी के लडाई के दिनों की भी चर्चा हुई थी। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुशीनगर के डीएम ने भी श्री शाही को सम्मानित किया था।

Related Posts