YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

32 फीसदी भारतीयों में असामान्य है थायरॉइड का स्तर

32 फीसदी भारतीयों में असामान्य है थायरॉइड का स्तर

32 फीसदी भारतीयों में असामान्य है थायरॉइड का स्तर 
नई दिल्ली । हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट से पता चला कि लगभग 32 फीसदी भारतीयों में थायरॉइड के असामान्य स्तर पाए जाते हैं और वे विविध थायरॉइड रोगों से पीड़ित होते हैं, जैसे थायरॉइड नोड्यूल, हाइपरथायरॉइडिज्म, गॉयटर, थायरॉइडाइटिस और थायरॉइड कैंसर। इस रिपोर्ट से यह भी संकेत मिलता है कि सबक्लिनिकल हाइपोथायरायडिज्म असल में हाइपोथायरायडिज्म का एक हल्का रूप है। इसमें यह भी सामने आया कि यह एक साइलेंट कंडीशन है, जो पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करता है। बता दें कि पूरे देश में थायरॉइड विकार का सबसे प्रचलित रूप है। वहीं, सब-क्लिनिकल हाइपोथायराइडिज्म का पता तब चलता है, जब किसी व्यक्ति में हाइपोथायरॉइडिज्म के हल्के लक्षण दिखते हैं। इसमें टीएसएच हार्मोन का लेवल अधिक मिलता है और थायरॉक्सिन (टी4) का सामान्य स्तर मिलता है। साथ ही गर्भवती महिलाओं या गर्भधारण की इच्छुक महिलाओं के लिए यह जरूरी है कि वे अपने थायरॉइड की जांच करा लें। जानकारी के अनुसार हाइपोथायरॉइडिज्म के कुछ क्लिनिकल लक्षणों में डिप्रेशन और थकान, हाइपरलिपिडेमिया और हाइपर होमोसिस्टीनेमिया, गॉइटर, रूखे बाल, ठंड बर्दाश्त न कर पाना, कब्ज और वजन बढ़ना, सुनने में कठिनाई, मेनोरेगिया, ब्रेडिकार्डिया और कोरोनरी धमनी रोग या हृदय रोग प्रमुख हैं। विशेषज्ञों के अनुसार थायरॉइड रोग महिलाओं में अधिक होता है, जिससे वजन और हार्मोन असंतुलन जैसी कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। थायरॉइड हार्मोन और टीएसएच में लेवल अधिक होने का कारण आनुवांशिक भी है। इससे ऑटोइम्यून थाइरॉइड रोग का पता लगाना भी संभव हो जाता है। ऐसे में आपको पहले से पता होना चाहिए कि आपके घर में किसी को थॉयरॉइड है।

Related Posts