शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत
मुम्बई । दुनिया भर से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच ही मुम्बई शेयर बाजार की गुरुवार को कमजोर शुरुआत हुई है। कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट आई है। इसी के साथ ही बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं तेल-गैस शेयरों में हल्की खरीद नजर आ रही है। इससे बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।बाजार में आज सभी ओर से दबाव नजर आ रहा है। बैंक शेयरों में बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 1.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 28,450 के करीब नजर आ रहा है। वहीं ऑटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है। इसके बावजूद टेलीकॉम शेयरों में जोरदार खरीदारी दर्ज की गयी है। बीएसई का टेलीकॉम इंडेक्स 6 फीसदी से ज्यादा ऊपर आया है। इन हालातों के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स लगभग 140 अंक तकरीबन 0.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 38,040 के नीचे कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 33 अंक यानि 0.29 फीसदी की कमी के साथ 11,280 के आसपास कारोबार कर रहा है।
नेशन इकॉनमी रीजनल
शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत