YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन एंटरटेनमेंट रीजनल

मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत ठोकरें खाई : प्रियंका -अभिनेत्री बोली- सक्सेस का बड़ा क्रेडिट माता-पिता को दूंगी

मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत ठोकरें खाई : प्रियंका  -अभिनेत्री बोली- सक्सेस का बड़ा क्रेडिट माता-पिता को दूंगी

मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत ठोकरें खाई : प्रियंका 
-अभिनेत्री बोली- सक्सेस का बड़ा क्रेडिट माता-पिता को दूंगी
मुंबई । आज की जनरेशन को नसीहत देते हुए अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा कहा कि जिंदगी को दूसरों के लिए नहीं जीना चाहिए। अपनी सफलता और इस मुकाम पर पहुंचने का क्रेडिट खुद को देती हुई प्रियंका कहती हैं, 'अपनी सफलता का सबसे ज्यादा क्रेडिट तो मैं अपने आप को देती हूं क्योंकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए ठोकरें बहुत खाई हैं मैंने और ठोकरों से आगे बढ़ने की क्षमता भी खुद ही रखी मैंने, इसके बाद इस सक्सेस का बड़ा क्रेडिट अपने माता-पिता को दूंगी, जिन्होंने हमेशा मेरा हौंसला बढ़ाया, इस लायक बनाया कि ठोकर लगे तो फिर से खड़े हो सकूं। प्रियंका आगे कहती हैं, 'माता-पिता ने हमेशा यह साहस दिया कि तुम जब भी गिरने लगोगी, वह ऊंगली पकड़ने के लिए मौजूद हैं। माता-पिता ने मेरे वैल्यू, मेरे विचारों को कभी कम नहीं आंका, मेरे विचारों को हमेशा अहमियत दी, मेरे सपनों को जरूरी बताया, हर सपने के पूरे होने के दौरान मेरे साथ खड़े रहे।' आज की जनरेशन को नसीहत देते हुए प्रियंका ने कहा, 'एक जरूरी बात है कि अपने वैल्यू को कभी भी कम नहीं आंकना चाहिए। आपको अपनी सत्यनिष्ठा को जानना जरूरी है, आपके सिद्धांत क्या हैं, आपने सीखा क्या है? आपकी अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट से बड़ी और जरूरी चीज कुछ भी नहीं है। जिंदगी दूसरों के लिए नहीं जीते, बल्कि जिंदगी अपने लिए जीते हैं, आप अकेले पैदा होते हैं, अकेले मरते हैं। आपकी जो जिंदगी की जर्नी है, उसमें आप किस चीज के लिए खड़े होते हैं, यह बात सबसे जरूरी है। प्रियंका की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' रिलीज़ की कगार पर है। शोनाली बोस के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म में फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा, जायरा वसीम और रोहित सराफ हैं। यह फिल्म 11 अक्टूबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 'बता दे कि फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के रिलीज से पहले प्रियंका चोपड़ा इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। भारत में प्रमोशनल इवेंट्स ओवर होने के बाद वह फिलहाल यूएस में इसे प्रमोट कर रही हैं। 

Related Posts