दुश्मन के रडार को जाम कर देगा एयर फोर्स वन
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बन रहे दो विशेष विमान अगले साल जून तक भारत आएंगे। सूत्रों के मुताबिक मिसाइल हमले को नाकाम करने वाला यह विमान एयर इंडिया के बजाया एयर फोर्स के बेड़े में शामिल होगा। इसका नाम एयर फोर्स वन रखा जा सकता है। बोइंग 777-300ईआर विमान अमेरिकी राष्ट्रपति के बोइंग 747-200बी जितना सुरक्षित होगा। इस विमान में मिसाइल रोधी प्रणाली लगी हुई है। दो बोइंग विमान को मंगाने के पीछे का मुख्य कारण ये है कि इसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू करेंगे। अभी तक ये सभी लोग एअर इंडिया के बोइंग बी 747 विमान का इस्तेमाल करते हैं। बोइंग 777 विमान विशेष सुरक्षा सूट से लैस है। यह दुश्मन के रडार को जाम कर सकता है। यह विमान चालक दल के हस्तक्षेप के बिना ही उन्नत मध्यवर्ती रेंज की मिसाइल प्रणालियों को रोक सकता है।
नेशन रीजनल
दुश्मन के रडार को जाम कर देगा एयर फोर्स वन