YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन रीजनल

सीरिया में तुर्की के हमले के बाद 60 हजार से अधिक लोग विस्थापित -अंकारा की कार्रवाई में 109 आतंकी मारे जाने का दावा

सीरिया में तुर्की के हमले के बाद 60 हजार से अधिक लोग विस्थापित  -अंकारा की कार्रवाई में 109 आतंकी मारे जाने का दावा

सीरिया में तुर्की के हमले के बाद 60 हजार से अधिक लोग विस्थापित 
-अंकारा की कार्रवाई में 109 आतंकी मारे जाने का दावा 
बेरूत । तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने दावा किया कि सीरिया में एक दिन पहले अंकारा द्वारा की गई कार्रवाई में 109 आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि, स्थानीय रिपोर्ट में इतनी बड़ी संख्या में मौतों की सूचना नहीं दी गई है। उन्होंने यूरोपीय संघ को अंकारा की सीरिया में कार्रवाई को घुसपैठ नहीं बताने की चेतावनी दी। इसके साथ ही उन्होंने सीरियाई शरणार्थियों की बाढ़ यूरोप की ओर मोड़ने की धमकी फिर दोहराई। एर्दोआन ने सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारियों से कहा तुर्की, सीरिया सीमा से लगने वाले इलाके को आतंकी राज्य बनने से रोकना चाहता है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार तुर्की समर्थित सीरिया के विरोधी लड़ाकों ने सीरिया की सीमा में दो गांवों को आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त कर दिया है। इसका मतलब है कि उन गांवों में कोई सीरियाई कुर्दिश लड़ाका नहीं है।
सीरिया में की गई कार्रवाई के एक दिन के भीतर 60, 000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। यह जानकारी युद्ध की निगरानी कर रहे संगठन सीरियन ऑब्जर्वटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दी है। ब्रिटेन से संचालित संगठन ने बताया कि अधिकतर लोग पूर्वी हसाकेह शहर की ओर बढ़ रहे हैं। संगठन के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि सबसे अधिक विस्थापन सीमावर्ती रास-अल अयिन, ताल अब्याद और देरबशिया से हुआ है। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय चेतावनी के बावजूद तुर्की समर्थित सीरियाई विद्रोहियों ने बुधवार को कुर्दिश नियंत्रित पूर्वोत्तर सीरिया में बुधवार को सैन्य कार्रवाई की। शुरुआत में हवाई हमले और गोलाबारी के बाद लड़ाकों ने इलाके के अहम सीमावर्ती इलाकों में कार्रवाई की। अंकारा सीरियाई सीमा के 30 किलोमीटर अंदर एक बफर क्षेत्र बनाना चाहता है, ताकि 2011 में सीरिया में शुरू गृहयुद्ध के बाद उसकी सीमा में आए 36 लाख शरणार्थियों को वापस भेजा जा सके।

Related Posts