YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन रीजनल

इटली में रोप-वे तारों में उलझा विमान, बाल-बाल बचे पायलट और यात्री

इटली में रोप-वे तारों में उलझा विमान, बाल-बाल बचे पायलट और यात्री

इटली में रोप-वे तारों में उलझा विमान, बाल-बाल बचे पायलट और यात्री 
मिलान । इटली में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर रोप वे के तारों में उलझ गया। हादसे के बाद तारों के बीच उल्टे फंसे विमान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। गनीमत है कि हादसे में विमान का पायलट और यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं लगी है।  
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे के बाद प्लेन का 62 वर्षीय पायलट तो तारों के बीच झूल रहे विमान से किसी तरह से निकलने में कामयाब रहा, लेकिन एक 55 साल का यात्री काफी वक्त तक इसमें फंसा रहा। बचाव दल के द्वारा तैयार किए गए विडियो में दिख रहा है कि यात्री तारों के बीच उल्टे लटके विमान के पंख पर बैठा हुआ है। यह घटना इटली के उत्तरी मिलान के एक रिजॉर्ट की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि माउंटेन रेस्क्यू टीम, दमकल विभाग और पुलिस ने साथ मिलकर 2 घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद फंसे यात्री को बचाया। विमान ने नजदीकी एयरफील्ड से उड़ान भरने के बाद संतुलन खो दिया था और लिफ्ट के तारों में आकर फंस गया। अगर प्लेन जमीन पर गिरता तो विमान सवार दोनों यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी। 

Related Posts