दीपावली पर सैलानियों के लिए खुला रहेगा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
अहमदाबाद | दीपावली त्यौहारों पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जानेवाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है| दीपावली को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर्यटकों के लिए खुला रहेगा| आमतौर पर सोमवार को रखरखाव के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर्यटकों के लिए बंद रहता है| लेकिन अबकी बार दीपावली 28 अक्टूबर सोमवार को है|
दीपावली पर्व पर गुजरात में करीब एक सप्ताह छुट्टी का माहौल रहता है| जिसमें ज्यादातर लोग सैर-सपाटे की योजना बनाते हैं| ऐसे में पर्यटकों के हित में सोमवार, 28 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी खुला रखने का फैसला किया गया है| आपको बता दें कि केवल दीपावली के दिन 28 अक्टूबर, सोमवार को ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी खुला रहेगा| जबकि अन्य सभी सोमवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सैलानियों के लिए बंद रहेगा|
बता दें कि केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सैलानियों के लिए शुरू की गई हेलिकॉप्टर सेवा फिलहाल बंद कर दी गई है| स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निकट बने सफारी पार्क में रहनेवाले प्राणियों में दहशत को देखते हुए यह फैसला किया गया है| स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लोकार्पण के बाद पर्यटकों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की गई थी| ताकि पर्यटक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी समेत सरदार सरोवर नर्मदा बांध का आकाश से नजारा देख सकें|
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निकट बने सफारी पार्क में अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से प्राणियों को लाकर बसाया गया है| प्राकृतिक माहौल में रहने के आदी यह प्राणी हेलिकॉप्टर की आवाज सुनते ही बदहवाशी में इधर उधर भागने लगते हैं| नर्मदा नदी के किनारे 5.58 लाख वर्ग मीटर में सफारी पार्क बनाया गया है, जिसमें एशियाई शेर, रॉयल बेंगाल टाइगर, चिता, तेंदुआ, जेब्रा, शाहमृग, जिराफ, कांगारू, हिरन इत्यादि 170 जितने प्राणी हैं| आईके पटेल ने बताया कि वन विभाग की बात को ध्यान में रखते हुए फिलहाल हेलिकॉप्टर सेवा रोकने के साथ ही इसका स्थल बदलने पर विचार किया जा रहा है|
नेशन रीजनल
दीपावली पर सैलानियों के लिए खुला रहेगा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी