तमिल परिधान वेष्टि पहन पीएम मोदी ने शी चिनफिंग को कराया ऐतिहासिक स्मारकों का भ्रमण
चेन्नई । दक्षिण के ऐतिहासिक शहर महाबलिपुरम में शुक्रवार को देर शाम पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अनौपचारिक मुलाकात हुई। चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए पहुंचे पीएम मोदी ने पारंपरिक तमिल परिधान वेष्टि (लुंगी जैसा परिधान) में पहुंचे। चीनी राष्ट्रपति भी कैजुअल सफेद शर्ट और पैंट में पहुंचे। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया। शी के स्वागत के लिए भारत की ओर से खास इंतजाम भी किए गए हैं। वुहान में चीन के राष्ट्रपति ने जिस तरह से पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम किया था, कुछ उसी तरह से चीनी राष्ट्रपति का महाबलिपुरम में स्वागत किया गया।
पीएम मोदी और राष्ट्रपित शी चिनफिंग ममल्लापुरम में तीन स्मारकों का दौरा कर रहे हैं। इसमें अर्जुन की तपस्यास्थली, पंच रथ और शोर मंदिर शामिल हैं। शोर मंदिर में सांस्कृतिक नृत्य की लुत्फ भी चीनी राष्ट्रपति थोड़ी देर में उठाएंगे। यह सांस्कृतिक नृत्य भारत के प्रसिद्ध सांस्कृतिक नृत्य समूह कलाक्षेत्र द्वारा पेश किया जाएगा। इस मशहूर क्लासिकल डांसर और एक्टिविस्ट रुक्मणि देवी ने 1936 में गठित किया था। अर्जुन की तपस्यास्थली का भ्रमण पीएम मोदी और शी चिनफिंग पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। पीएम मोदी ऐतिहासिक स्थल के बारे में शी को कुछ बताते हुए भी नजर आए। इस दौरान दोनों ही नेताओं के बीच लंबी बातचीत होती दिखी और शी काफी ध्यान से पीएम मोदी की बात सुनते नजर आए।
कृष्णा बटर बॉल भ्रमण के दौरान दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग
पीएम मोदी और शी चिनफिंग ने कृष्णा बटर बॉल का भ्रमण किया। 250 टन का यह प्राकृतिक चट्टान पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।इस चट्टान के बारे में कहा जाता है कि 1200 साल से यह एक ही स्थान पर स्थित है। पीएम मोदी और शी के बीच ऐसा लग रहा है कि चट्टान को लेकर कुछ चर्चा हुई। पीएम हाथ के इशारे से चट्टान के बारे में कुछ बताते हुए नजर आए। इसके बाद शी ने मुस्कुराकर कुछ उत्तर दिया। कैमरे के सामने दोनों नेताओं ने हाथ ऊपर उठाकर अभिवादन भी किया।
मंदारिन में पीएम मोदी ने ट्वीट कर शी का किया वेलकम
वहीं चेन्नई पहुंचे चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का स्वागत पीएम मोदी ने खास अंदाज में किया पीएम ने चीनी राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए मंदारिन, अंग्रेजी और तमिल भाषा में ट्वीट किया।
नेशन रीजनल
तमिल परिधान वेष्टि पहन पीएम मोदी ने शी चिनफिंग को कराया ऐतिहासिक स्मारकों का भ्रमण