YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन एंटरटेनमेंट रीजनल

बिग बॉस 13 के कंटेंट पर सरकार ने मांगी रिपोर्ट

बिग बॉस 13 के कंटेंट पर सरकार ने मांगी रिपोर्ट

बिग बॉस 13 के कंटेंट पर सरकार ने मांगी रिपोर्ट
मुंबई । बिग बॉस 13 को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने नाम ही नहीं ले रहा है। जिन नए ट्विस्ट्स और थीम के जरिए मेकर्स ने शो को टीआरपी दिलाने के बारे में सोचा था, अब वही इस शो पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। करणी सेना ने इस शो को बैन किए जाने की मांग की तो वहीं सोशल मीडिया पर भी इस शो का विरोध शुरू हो गया। हाल ही में ऐसी खबरें आईं, जिनमें कहा गया कि शो पर बैन का खतरा अधिक बढ़ गया है और सरकार बिग बॉस 13 पर कड़ी नजर रख रही है। लेकिन जब सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से पूछा गया कि क्या इस शो को बैन करने के लिए कोई ऑर्डर पास किया गया है, तो उन्होंने कहा, मैंने मंत्रालय के अफसरों से इस शो में दिखाए जाने वाले कंटेंट पर रिपोर्ट मांगी है। हमें इस हफ्ते रिपोर्ट मिल जाएगी। गौरतलब है कि इस बार बिग बॉस में मेल और फीमेल कंटेस्टेंट्स को एक बेड शेयर करने के लिए कहा गया, जिस पर दर्शकों ने आपत्ति जताई और कहा कि इसके जरिए अश्लीलता फैलाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर, करणी सेना के अलावा एक व्यापारी संगठन ने लिखित में बिग बॉस पर बैन लगाने की मांग की थी।

Related Posts