सुल्तान जोहोर कप में भारतीय जूनियर हॉकी टीम की जीत से शुरुआत
मलेशिया को 4-2 से हराया
जोहोर बाहरू । भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने 9वें सुल्तान जोहोर कप के पहले मैच में मलयेशिया को 4-2 से हरा दिया है। भारतीय टीम ने इस मैच में शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की है। भारत की ओर से प्रताप लाकड़ा ने 19वें और 33वें मिनट में दो गोल किए जबकि शिलानंद लाकड़ा ने 39वें और उत्तम सिंह ने 60वें मिनट में गोल किये। वहीं दूसरी ओर मलयेशिया की ओर से मोहम्मद हसन ने आठवें मिनट में और मोहम्मद जैनुदीन ने नौवें मिनट में लगातार दो गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। मलयेशिया ने आक्रामक शुरुआत करते हुए लगातार दो गोल किए, जिससे भारतीय टीम दबाव में आ गई। हसन ने मैदानी गोल दागा जिसके बाद जैनुद्दीन ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर मेजबान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। इस दौरान भारतीय टीम ने गोल करने की कोशिशें की पर मलयेशिया का डिफेंस काफी मजबूत दिखाई दिया। इसके बाद दूसरे क्वॉर्टर में प्रताप लाकड़ा ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। हाफ टाइम तक मलयेशिया 2-1 से आगे था। तीसरे क्वॉर्टर तक भारत ने प्रताप और लाकड़ा के गोल से 3-2 की बढ़त बना ली। इन दोनो ने ही पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। वहीं अंतिम क्वॉर्टर में उत्तम सिंह ने मैदानी गोल कर स्कोर 4-2 कर दिया और इसी अंतर से भारतीय टीम ने जीत दर्ज की।
वर्ल्ड नेशन स्पोर्ट्स
सुल्तान जोहोर कप में भारतीय जूनियर हॉकी टीम की जीत से शुरुआत मलेशिया को 4-2 से हराया