पुणे टेस्ट में फिर सामने आई कमजोरी
पुणे । भारत ने पुणे में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की पहली पारी शनिवार को 275 रन पर समेट दी। मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 601 रन बनाकर घोषित की थी और अब उसने 326 रन की बढ़त हासिल की। भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के 8 विकेट 162 रन तक झटक लिए थे लेकिन केशव महाराज और वर्नोन फिलैंडर को आउट करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। केशव महाराज (72) और वर्नोन फिलैंडर (44*) ने 9वें विकेट के लिए 109 रन की शतकीय साझेदारी की। इसी के चलते उसका स्कोर 8 विकेट पर 162 से 9 विकेट पर 271 रन तक पहुंच गया। बाद में रविचंद्रन अश्विन ने महाराज को रोहित के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। हालांकि इससे एक बार फिर भारत की एक कमजोरी सामने आ गई कि उसे पुछल्ले बल्लेबाज काफी परेशान करते हैं। पिछले साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी भारत को इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ी थी। केप टाउन में सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी में शुरुआती 6 विकेट 202 रन तक झटक लिए लेकिन अंतिम 4 बल्लेबाजों ने 84 रन जोड़े। फिलैंडर और रबाडा की दमदार गेंदबाजी की बदौलत मेजबानों ने भारत की पहली पारी 209 रन पर समेट दी। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 130 रन पर सिमटी और 208 रन का लक्ष्य मिला लेकिन मेजबान टीम के गेंदबाजों ने भारत को 135 रन पर ढेर कर मैच 72 रन से जीत लिया।
नेशन स्पोर्ट्स रीजनल
पुणे टेस्ट में फिर सामने आई कमजोरी