अश्विन ने द.अफ्रीका के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट पूरे किए, चौथे भारतीय गेंदबाज
पुणे । भारत ने पुणे में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को मेहमान साउथ अफ्रीकी टीम को 275 रनों पर ऑल आउट कर दिया। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पारी में 69 रन देकर 4 विकेट झटके। इसी के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। वह इस टीम के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। शनिवार को पुणे के मैदान पर अश्विन ने दिन की आखिरी गेंद पर कागिसो रबाडा को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। मैच में उन्होंने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (64), क्विंटन डि कॉक (31) और केशव महाराज (72) के भी विकेट झटके। भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 84 टेस्ट विकेट लिए हैं। जवागल श्रीनाथ 64 विकेट के साथ दूसरे और हरभजन सिंह 60 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर हैं। अश्विन ने पारी में कुल चार साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। भारत ने अपनी पहली पारी में कप्तान विराट कोहली के नाबाद 254 रनों की मदद से 5 विकेट पर 601 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 275 रनों पर ऑल आउट हो गई। अश्विन ने इससे पहले विशाखापत्तनम टेस्ट में 8 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 350 विकेट लेने के मुथैया मुरलीधरन के रेकॉर्ड की बराबरी की थी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।
नेशन स्पोर्ट्स रीजनल
अश्विन ने द.अफ्रीका के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट पूरे किए, चौथे भारतीय गेंदबाज