महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में उतरे मोदी
चार दिन में करेंगे नौ जनसभाएं
मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उतरेंगे। यहां वह चार दिनों में नौ जनसभाएं करेंगे, जिनमें विदर्भ, कोंकण, उत्तर महाराष्ट्र, पश्चिम महाराष्ट्र और मराठवाड़ा इलाके शामिल हैं। रविवार 13 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी जलगांव और साकोली (भंडारा) में सभाएं करेंगे। 16 को अकोला, परतूर व ऐरोली में उनकी सभाएं हैं। 17 को वह पंकजा मुंडे के परली विधानसभा क्षेत्र और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले के लिए लोकसभा सीट सातारा में जनता को संबोधित करेंगे। यहां से वह उदयनराजे के चचेरे भाई शिवेंद्र भोसले के विधानसभा क्षेत्र में भी जनसभा करेंगे। यहां से वह राज्य में पार्टी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के पुणे स्थित कोथरुड जाएंगे। 18 को राज्य में प्रधानमंत्री की आखिरी जनसभा मुंबई में होगी। भाजपा-शिवसेना की इस संयुक्त सभा में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहेंगे।
नेशन रीजनल
महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में उतरे मोदी चार दिन में करेंगे नौ जनसभाएं