पीएम मोदी की मां से मिले राष्ट्रपति कोविंद
-हीराबा ने भेंट किया चरखा, शॉल और गीता
गांधीनगर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इन सब के बीच आज राष्ट्रपति कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा से मुलाकात की। राष्ट्रपति कोविंद गांधीनगर के रायसन स्थित घर पहुंचकर पीएम मोदी की मां हीराबा से मुलाकात कर उनका आर्शीवाद लिया। इस दौरान राष्ट्रपति करीब 30 मिनट तक हीराबा के साथ रहे और बातचीत की। इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद थे। पीएम मोदी की मां ने दोनों मेहमानों को उपहार स्वरूप गांधी चरखा, खादी शॉल और गीता की पुस्तक भेंट की।उल्लेखनीय है कि हीराबा गांधीनगर के रायसन स्थित घर में प्रधानमंत्री के सबसे छोटे भाई के साथ रहती हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आराधना केंद्र भी जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति लंबे समय से संग्रहालय देखने के इच्छुक थे, इसलिए उन्हें आज यानी 13 अक्टूबर को आमंत्रित किया गया।
नेशन रीजनल
पीएम मोदी की मां से मिले राष्ट्रपति कोविंद -हीराबा ने भेंट किया चरखा, शॉल और गीता