YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स रीजनल

दुती ने सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीता

दुती ने सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीता

दुती ने सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीता  
रांची । भारत की महिला धाविका दुती चंद ने 59वीं राष्ट्रीय ओपन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप की 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है। इसी के साथ ही सत्र का समापन हो गया है। दुती ने 200 मीटर में 23.17 सेकंड का समय निकाला जो इस साल किसी भी भारतीय का अब तक का सर्वश्रेष्ठ समय है। उन्होंने दूसरे स्थान पर रही अर्चना सुशींद्रन (23.41 सेकेंड) को पीछे छोड़ा। ओड़िशा की इस खिलाड़ी को चैंपियनशिप का सर्वश्रेष्ठ ऐथलीट घोषित किया गया जबकि शनिवार को अपना राष्ट्रीय रेकॉर्ड तोड़ने वाले गोला फेंक खिलाड़ी जिंदरपाल सिंह तूर को सर्वश्रेष्ठ पुरुष ऐथलीट चुना गया।
पुरुष तिहरी कूद में करीबी मुकाबला देखने को मिला जहां एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अरपिंदर सिंह की गैरमौजूदगी में छह प्रतिभागियों ने 16 मीटर से अधिक दूरी तय की। कार्तिक उन्निकृष्णन 16.78 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ शीर्ष पर रहे। वहीं दूसरी ओर महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज दौड़ में चिंता यादव ने रेलवे की अपनी टीम की खिलाड़ी पारुल चौधरी को पछाड़ कर हैरान कर दिया। चिंता ने 10 मिनट 11.70 सेकंड का समय लिया। रेलवे की पीयू चित्रा आठ सौ मीटर दौड़ में टूर्नामेंट में दोहरा स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरी खिलाड़ी रहीं। स्वर्ण पदक जीतने वाली रेलवे की इस खिलाड़ी ने 1500 मीटर में दो मिनट 4.59 सेकंड के समय के साथ भी शीर्ष स्थान हासिल किया।

Related Posts