सीमा पर 1000 फीट पर मार गिराएंगे ड्रोन
नई दिल्ली । भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ड्रोन वाली साजिश के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने सुरक्षा बलों को सीमा में घुसपैठ करने वाले ऐसे ड्रोन को मार गिराने का आदेश दिया है जो 1000 फीट या इससे कम ऊंचाई पर उड़ान भर रहा हो। पिछले कुछ दिनों से पंजाब में ड्रोन से हथियार गिराने की खबरों के बीच यह आदेश दिया है। सूत्रों के अनुसार कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षबलों को भारतीय सीमा में आने वाले ड्रोन को मार गिराने का आदेश दिया है। जिसके बाद 1000 फीट और उससे नीचे उड़ने वाले ड्रोन को मार गिराने का आदेश जारी कर दिया गया है। जबकि अगर 1000 फीट की ऊंचाई से ऊपर उड़ान भरने वाले ड्रोन के बारे में आखिरी फैसला एजेंसियां करेंगी। क्योंकि, इस ऊंचाई पर उड़ने वाला फ्लाइंग ऑब्जेक्ट कोई विमान भी हो सकता है। हुसैनीवाला सीमा से अंदर घुस आया था पाक ड्रोन सात सितंबर को हुसैनीवाला बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिया था। इसके अगले दिन भी यहां बीएसएफ को एक ड्रोन दिखाई दिया था। यह ड्रोन करीब 400 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था और सीमा के भीतर पांच किलोमीटर तक आ गया था। सुरक्षा बलों ने फायरिंग कर इसे मार गिराने की कोशिश भी की थी। जिले के डीएसपी डीएसपी सुखविंद्र पाल सिंह ने कहा था कि ड्रोन भेजे जाने का मकसद ड्रग्स भेजना या हथियार भेजना हो सकता है। इस घटना के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान भी चलाया है।
नेशन रीजनल
सीमा पर 1000 फीट पर मार गिराएंगे ड्रोन