YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम सस्ती सब्जी के लिए एक सप्ताह और करना होगा इंतजार

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम सस्ती सब्जी के लिए एक सप्ताह और करना होगा इंतजार

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम
सस्ती सब्जी के लिए एक सप्ताह और करना होगा इंतजार 
भोपाल । चालू सीजन में हुई लगातार बारिश से सब्जी-भाजी के दाम आसमान छू रहे हैं। अधिक बारिश होने से सब्जी की फसल कहीं खराब हो गई तो किसी क्षेत्र से सब्जियां बाजार तक नहीं पहुंच पाई। इसका असर में सब्जियों के भावों ज्यादा देखने को मिला, और सब्जियों के दामों जबर्दस्त उछाल आ गया। राजधानी वासियों को फिलहाल एक सप्ताह तक महंगी सब्जियां ही खरीदनी पड़ेंगी। करोंद सब्जी मंडी में हरी सब्जियों की आवक कम ही हो रही है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश से खेतों में अभी तक पानी भरा है। इससे सब्जियां सड़ गई हैं। जिससे खेतों से टूट कर मंडी तक पर्याप्त मात्रा में सब्जियां नहीं आ पा रही हैं। मंडी में आवक कम होने से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगने वाले हाट बाजारों में 30 से 40 रुपए मिलने वाली गिलकी 80 रुपए प्रतिकिलो मिल रही है तो 20 से 30 रुपए मिलने वाली भिंडी 60 रुपए के पार हो गई है। वहीं, बरबटी 100 के पार पहुंच गई है। प्याज के दाम 40 रुपए प्रतिकिलो से कम नहीं हैं, जबकि मप्र सरकार प्रदेश से प्याज के निर्यात पर रोक लगा चुकी है। बिट्टन हाट बाजार फुटकर सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष हरिओम खटीक ने बताया कि करोंद मंडी में ही महंगी सब्जियां मिल रही हैं। प्याज भी ज्यादा दाम में मिल रही है। ऐसे में हाट बाजार तक आते-आते लोडिंग चार्ज देना होता है। विक्रेताओं को अपना मुनाफा भी कमाना होता है। ऐसे में लोगों को मजबूरी में महंगी सब्जी बेचनी पड़ती है। बारिश का असर अभी तक दिख रहा है। भारी बारिश से खेतों में लगी सब्जियां खराब होने से मंडी तक अच्छी सब्जियां कम मात्रा में आ पा रही हैं। एक सप्ताह तक पर्याप्त सब्जियां आने लगेंगी। जिससे लोगों को महंगी सब्जियों से राहत मिलेगी।करोंद अनाज व सब्जी मंडी के सचिव राजेंद्र सिंह बघेल की माने तो सब्जियां महंगी होने का सिर्फ एक ही कारण है कि भोपाल से लगे गांवों व सीहोर, विदिशा, होशंगाबाद, रायसेन सहित अन्य जिलों से आने वाली सब्जियां कम आ रही हैं। मंडी में कम आवक होने से सब्जियां महंगी मिल रही हैं। इस बार लगातार बारिश होने का असर हरी सब्जियों पर अभी तक दिख रहा है, लेकिन जल्द ही पर्याप्त आवक होने से सब्जियां सस्ती हो जाएंगी। 

Related Posts