YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

परोपकार में मुकेश अंबानी तीसरे स्थान पर

परोपकार में मुकेश अंबानी तीसरे स्थान पर

परोपकार में मुकेश अंबानी तीसरे स्थान पर
मुंबई । परोपकार और जन हितैषी कामों के लिए धन देने के मामले में सबसे अमीर भारतीय, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी तीसरे स्थान पर रहे हैं, जबकि आईटी सेक्टर की कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी के प्रमुख शिव नाडर इस सूची में सबसे ऊपर हैं। एडलगिव हुरुन इंडिया की परोपकारी लोगों की सूची-2019 में अजीम प्रेमजी दूसरे स्थान पर रहे हैं। प्रेमजी ने 21 अरब डॉलर परमार्थ कार्यों के लिए देने की घोषणा की है जिसकी काफी चर्चा हुई थी। भारतीय कॉर्पोरेट जगत लंबे समय से सामाजिक कार्यों के लिए खर्च करता रहा है। लेकिन 2013 में कंपनी कानून में एक निश्चित सीमा से अधिक कारोबार करने, मुनाफा कमाने वाली कंपनियों के लिए अपने मुनाफे का 2 प्रतिशत कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पर खर्च करने को अनिवार्य कर दिया।

Related Posts