YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन रीजनल

भारत और चीन के रिश्ते बेहतर होना बहुत जरुरी: दलाईलामा 

भारत और चीन के रिश्ते बेहतर होना बहुत जरुरी: दलाईलामा 

भारत और चीन के रिश्ते बेहतर होना बहुत जरुरी: दलाईलामा 
कांगड़ा । चंडीगढ़ में अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के बाद धर्मशाला लौटते समय तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा कांगड़ा जिले के देहरा में रुके। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हाल ही में हुई मुलाकात दोनों देशों के लिए अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि दोनों देश हिस्टोरिकल हैं और इनकी सभ्यता भी पुरानी है। उन्होंने कहा कि इंडिया और चाइना में अच्छे रिश्ते होना जरूरी है। इस मुलाकात को लेकर दलाई लामा ने कहा कि भारत और चीन अधिक आबादी वाले देश और पड़ोसी हैं।
दलाई लामा चंडीगढ़ में एक निजी यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित सेमिनार में हिस्सा लेने के लिए गए थे। इस सेमिनार में गुरु नानक देव जी के संदर्भ में आधुनिक शिक्षा में धर्मनिर्पेक्ष मूल्य को लेकर चर्चा की गई। हिमाचल के ऊना में मीडिया से बातचीत में दलाईलामा ने भारत-चीन की मुलाकात को अर्थव्यवस्था के नज़रिये से अच्छी बताया है। महात्मा गाँधी द्वारा आज़ादी की लड़ाई के लिए द.अफ्रीका छोड़ने के उदाहरण और तिबतियों द्वारा भारत में रहकर आज़ादी कैसे पाने के सवाल पर उन्होंने अपने और तिब्बतियों के रिफ्यूजी होने की बात दोहराई थी। इसके साथ ही कहा था कि भारत की आज़ादी का वह आनंद ले रहे हैं। दलाईलामा ने नालंदा से अपनी पढ़ाई किये जाने का जिक्र करते हुए सभी तिब्बतियों को नालंदा विचारधारा का बताया। 

Related Posts