YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन रीजनल

न्या‎यिक ‎हिरासत में भेजी गईं साफिया 

न्या‎यिक ‎हिरासत में भेजी गईं साफिया 

न्या‎यिक ‎हिरासत में भेजी गईं साफिया 
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों को खत्म करने के बाद से ही गतिरोध जारी है। श्रीनगर में मंगलवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की बहन सुरैया और बेटी साफिया को अनुच्छेद 370 का विरोध करते हुए प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि साफिया न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर में अपने घर में नजरबंद हैं। मंगलवार को अनुच्छेद 370 का विरोध करते हुए प्रदर्शन करते समय सुरैया और साफिया के साथ आधा दर्जन महिला प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। अपनी बांह में काली पट्टी बांधकर, हाथों में तख्ती लिए महिलाओं को प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी गई थी, साथ ही उनसे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया था। 
हालां‎कि प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने इन निर्देशों को मानने से इनकार कर दिया और इकट्ठा होकर एक स्थान पर बैठने की कोशिश करने लगीं। इसके बाद महिला सीआरपीएफ की टीम ने प्रदर्शनकारियों को पकड़कर पुलिस वाहन में बैठा दिया। प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने मीडिया को पर्चे बांटने की भी कोशिश की, जिससे उन्हें रोका गया। बता दें कि फारूक अब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी की (पीडीपी) नेता महबूबा मुफ्ती अभी भी नजरबंद हैं। कुछ दिनों पहले फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से नैशनल कॉन्फ्रेंस के 15 सदस्यीय शिष्टमंडल ने मुलाकात भी की थी। 

Related Posts