YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी रीजनल

बजाज ऑटो लाया आइकॉनिक चेतक स्कूटर का इलेक्ट्रिक अवतार

बजाज ऑटो लाया आइकॉनिक चेतक स्कूटर का इलेक्ट्रिक अवतार

बजाज ऑटो लाया आइकॉनिक चेतक स्कूटर का इलेक्ट्रिक अवतार 
नई दिल्ली । बजाज ऑटो अपने आइकॉनिक चेतक स्कूटर का इलेक्ट्रिक अवतार लेकर बाजार में आ चुका है। बजाज ने बुधवार को एक इवेंट में अपने अर्बनाइट ब्रैंड के तहत चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। यह बजाज का पहला ऑल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इंडियन मार्केट बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का मुकाबला एर्थर 450 और आकिनावा प्रेस से होगा। बजाज का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड में 95 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा। वहीं, स्पोर्ट मोड में यह स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। साथ ही, स्कूटर में प्रीमियम मोटरसाइकिल्स की तरह फॉब भी दिया गया है। स्कूटर में की-लेस इग्निशन है और यह एप के जरिए फुली कनेक्टेड होगा। स्कूटर के फ्रंट में हेडलैंप्स के करीब एक ओवल एलईडी स्ट्रिप दी गई है। स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के इवेंट में रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज मिनिस्टर नितिन गडकरी और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी शामिल हुए। बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रॉडक्शन कंपनी के चाकन प्लांट में किया जा रहा है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर जनवरी 2020 में लांच होगा और कंपनी तभी इसके प्राइस की घोषणा करेगी। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में फिक्स्ड टाइप बैटरी होगी,जो कि पोर्टेबल नहीं है। कंपनी की स्कूटर के लिए किसी स्वैपिंग स्टेशन की योजना नहीं है। बजाज के चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में लीऑन बैटरी होगी, इस स्टैंडर्ड 5-15 एएमपी आउटलेट से चार्ज किया जा सकेगा। बायर्स होम चार्जिंग स्टेशन का भी ऑप्शन चुन सकते हैं। 

Related Posts