YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स रीजनल

हमें अवसरों का लाभ उठाना होगा : स्टिमैक

हमें अवसरों का लाभ उठाना होगा : स्टिमैक

हमें अवसरों का लाभ उठाना होगा : स्टिमैक
कोलकाता । भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमैक ने कहा है कि आगे आने वाले मैचों से पहले टीम को अभी बहुत कुछ करना बाकी है। फीफा विश्व कप क्वालीफायर के अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम को अपने से कहीं कम रैंकिंग वाली बांग्लादेश ने बराबरी पर रोक दिया था। कोच स्टिमैक ने कहा, ‘बांग्लादेश थोड़ा कमजोर था। हमने अवसरों का लाभ नहीं उठाया और एक मूर्खतापूर्ण गोल भी खा बैठे। भारत आधुनिक तकनीक वाली फुटबॉल खेलने की कोशिश कर रहा है जबकि अभी और बहुत कुछ करना बाकी है।’ कोच ने अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए कहा, ‘हमें आशावादी रहने की जरूरत है। हमने किसी भी टीम के खिलाफ खेलने का आत्मविश्वास दिखाया है।’ भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंधु मैच के 42वें मिनट में गोल नहीं रोक पाए पर कोच ने संधु का बचाव करते हुए कहा, ‘यही गोलकीपर का करियर है। कभी-कभी आपका अच्छा दिन होता है तो कभी गलती कर बैठते हैं। ये मेरे खिलाड़ी हैं और मैं हमेशा उनका बचाव करूंगा।’स्टिमैक ने कहा कि भारतीय टीम जीत की अधिकारी थी। उन्होंने कहा, ‘हमने जो गोल खाए, वह स्वीकार्य नहीं है और आप इस तरह से नहीं जीत सकते। लेकिन हमने अच्छा फुटबॉल खेला और हम जीत के हकदार थे।’ बांग्लादेश से ड्रा खेलने के बाद भारतीय टीम फीफा विश्व कप क्वालीफायर में ग्रुप-ई में दो अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। एशियाई चैम्पियन कतर इस ग्रुप में तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ के साथ सात अंक लेकर शीर्ष पर है। दूसरे नंबर पर ओमान और तीसरे नंबर अफगानिस्तान की टीम है। 

Related Posts