ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम जोहोर कप हॉकी के फाइनल में पहुंची
जोहोर बाहरू । भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम सुल्तान ऑफ जोहोर कप हॉकी के फाइनल में पहुंच गयी है। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5-1 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। भारत की ओर से शिलानंद लाकड़ा ने 26वें और 29वें मिनट, दिलप्रीत सिंह ने 44वें मिनट , गुरसाहिबजीत सिंह ने 48वें मिनट और मनदीप मोर ने 50वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिलाई।
भारतीय टीम ने शुरु से ही आक्रामक रुख अपनाया। ऑस्ट्रेलिया को आठवें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला पर उसकी टीम गोल नहीं कर पायी सकी। भारत ने दूसरे क्वॉर्टर में गोलकीपर प्रशांत चौहान को मैदान पर उतारा। भारत को दूसरे क्वॉर्टर में अपना पहला पेनल्टी कार्नर मिला पर गुरसाहिबजीत उसे गोल में बदल नहीं पाये। भारत ने इसके बाद लाकड़ा के गोल की बदौलत बढ़त बनाई। दूसरे क्वार्टर के अंत में लाकड़ा ने एक और गोल दागते हुए भारत को मध्यांतर से पहले 2-0 की बढ़त दिला दी। भारत ने दो गोल की बढ़त के बाद अंतिम दो क्वार्टर में दबाव बनाए रखा और तीन और गोल किये। अब भारतीय टीम अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में ब्रिटेन से खेलेगी।
नेशन स्पोर्ट्स रीजनल
ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम जोहोर कप हॉकी के फाइनल में पहुंची