‘द हंड्रेड’ के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं स्मिथ और वार्नर
सिडनी । आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर आगामी 17 जुलाई से शुरु हो रहे ‘द हंड्रेड लीग’ क्रिकेट के शुरूआती ड्राफ्ट में सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल किये गये हैं। स्मिथ और वार्नर की रिजर्व कीमत 125000 पाउंड रखी गयी है। वहीं आस्ट्रेलिया के ही मिशेल स्टार्क, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल , श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा भी इसी श्रेणी में रखे गये हैं। बांग्लादेश के साकिब अल हसन, पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को एक लाख पाउंड की रिजर्व राशि के वर्ग में रखा गया है। इसके लिए पहली नीलामी रविवार को होगी। इसमें पुरूष वर्ग में 239 विदेशी खिलाड़ियों सहित 570 खिलाड़ी शामिल होंगे। 100 गेंद के द हंड्रेड लीग मुकाबलों में आठ टीमें पहले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट 17 जुलाई से 16 अगस्त के बीच खेला जायेगा।
नेशन स्पोर्ट्स रीजनल
‘द हंड्रेड’ के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं स्मिथ और वार्नर