YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

महाराष्ट्र में फिर चार दिन बारिश होने के आसार, पड़ सकता है चुनाव पर असर - 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच बारिश की संभावना

महाराष्ट्र में फिर चार दिन बारिश होने के आसार, पड़ सकता है चुनाव पर असर   - 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच बारिश की संभावना

महाराष्ट्र में फिर चार दिन बारिश होने के आसार, पड़ सकता है चुनाव पर असर  
- 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच बारिश की संभावना
मुंबई,। यूँ तो मॉनसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन मौसम विभाग ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच बारिश होने की संभावना जताई ही. मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, बारिश और आंधी का असर उत्तर कोकण और दक्षिण कोकण में रहेगा. वहीं, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और उत्तर मध्य महाराष्ट्र में भी इसका प्रभाव रहेगा. अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई तो बारिश का असर चुनाव पर पड़ सकता है. दरअसल क्षेत्रीय मौसम विभाग की वेबसाइट पर 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बारिश और गर्जना के साथ तेज आंधी की संभावना जताई गई है. वहीं मौसम का पूर्वानुमान करने वाली निजी संस्था स्काइमेट के अनुसार, 21 अक्टूबर को भी बारिश का असर दिख सकता है. स्काइमेट के प्रमुख महेश पलावत ने कहा कि अरब सागर में एक सायक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिसके कारण 18 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर के बीच बारिश हो सकती है. बहरहाल  महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में लगी हैं. लेकिन मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताकर प्रशासन और उम्मीदवारों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में बारिश की संभावना से मतदान का आंकड़ा प्रभावित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

Related Posts