फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में शानदार तरीके से कदम रखने वाली अभिनेत्री और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपने नए प्रोजेक्ट में बिजी हैं। दरअसल उनकी फिल्म सिंबा ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसे वो एंजॉय करती दिख रही हैं। पर इस एंजॉय के बीच वो मुंबई में साइकिलिंग करती स्पॉट हुईं तो लोग चौंक गए कि आखिर वो ऐसा क्यों कर रहीं हैं, कहीं यह उनका अगला प्रोजेक्ट का कोई हिस्सा तो नहीं है। वैसे सारा का अगला प्रोजेक्ट क्या होगा, इस बारे में फिलहाल ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। इस बीच सारा को मुंबई की सड़कों पर साइकिलिंग करते स्पॉट किया गया। ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सभी उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं। तस्वीर में सारा येलो कलर का पजामा और सफेद टीशर्ट पहनी नजर आईं हैं। यहां आपको बतला दें कि इससे पहले सारा नए घर में शिफ्ट होने जैसी अफवाहों को लेकर सुर्खियों में रहीं हैं। यही नहीं बल्कि सारा और सुशांत सिंह के रिलेशन को लेकर भी चर्चाएं गर्म रही हैं। कहने वाले तरह-तरह की बातें करते देखे जाते हैं, इसलिए अब दोनों ही मीडिया के सामने साथ आने से बचते हैं। बहरहाल अभी तक तो यह खुलासा नहीं हो सका है कि सारा ने मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाकर आखिर क्या संदेश दिया है, क्योंकि ऐसा तो सिर्फ दबंग हीरो सलमान खान ही करते हैं कि मर्जी आने पर साइकिल पर ही निकल पड़ते हैं।
एंटरटेनमेंट
सारा अली कर रहीं हैं मुंबई में साइकिलिंग