YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

स्वस्थ्य व्यक्ति के लिए दवा और योग दोनो जरूरी निरोगी काया अभियान के अंतर्गत मरीजों को कराया गया योगाभ्यास

स्वस्थ्य व्यक्ति के लिए दवा और योग दोनो जरूरी  निरोगी काया अभियान के अंतर्गत मरीजों को कराया गया योगाभ्यास

स्वस्थ्य व्यक्ति के लिए दवा और योग दोनो जरूरी 
निरोगी काया अभियान के अंतर्गत मरीजों को कराया गया योगाभ्यास 
सिंगरौली । सुधांषु मिश्र जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि निरोगी काया अभियान जो कि राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा एक महत्वपूर्ण अभियान है, जो कि जिले में 20 सितम्बर 2019 से 20 नवम्बर 2019 तक चलाया जाना है। इस अभियान के अंतर्गत 30 वर्श या अधिक उम्र के समस्त व्यक्तियों के सी-बैक फार्म मैदानी स्तर पर जाकर भरना है तथा जो भी व्यक्ति गैर संचारी रोग से चिन्हित होते हैं उनका स्क्रीनिंग कर उपचार किया जाना है। निरोगी काया अभियान के अंतर्गत जिले में वेलनेस एक्टिविटी जैसे-स्कूली बच्चों के लिए स्वस्थ्य कैसे रहें/खेलकूद का महत्व/संतुलित आहार/मोटापा तथा कुपोशण/क्षय रोग, युवाओं के लिए कबड्डी, दौड़ प्रतियोगितायें, हैल्दी कुकिंग प्रतियोगितायें, किषोरियों के लिए हैण्ड एण्ड हाईजिन विशय पर काउंसलिंग, व्यसन मुक्ति हेतु परामर्ष सत्र तंबाकू उत्पाद/अल्कोहल व्यसन, बुजुर्गों के लिए विषेश स्वास्थ्य षिविर, योग, स्वस्थ्य हास परिहास एवं मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल रस्सी खींच/चेयर रेस/जलेबी रेस आदि गतिविधि कराये जाने के षासन के निर्देष हैं।  
इसी परपेक्ष्य में आज दिनांक 18.10.2019 को स्थानीय षहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वेलनेस एक्टिविटी के अंतर्गत योगा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कुल 13 प्रतिभागियों ने योगा में भाग लिया। जिसमें डॉ0 कपिल सिंह चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरवा, श्रीमती सीता शर्मा स्टाफ नर्स शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, श्रीमती संध्या तंतुवाय ए0एन0एम0, प्रीति मिश्रा, पवन पाण्डेय, जुगन्ती शाहू, जैतुननिषा, जैनुननिषा, रिचनी देवी, कैलाषपति साकेत, लाल जी साकेत आदि उपस्थित रहे। योगा का संचालन श्रीमती राजमती कुषवाहा द्वारा किया गया।

Related Posts