YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स रीजनल

आईपीएल में पहली बार महिला थेरपिस्ट सहयोगी स्टाफ में शामिल

आईपीएल में पहली बार महिला थेरपिस्ट सहयोगी स्टाफ में शामिल

आईपीएल में पहली बार महिला थेरपिस्ट सहयोगी स्टाफ में शामिल 
नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सहयोगी स्टाफ के रूप में एक महिला को नियुक्त किया है। आरसीबी ने नवनीता गौतम को मसाज थेरपिस्ट के तौर पर शामिल किया है। वह मुख्य फिजियोथेरपिस्ट इवान स्पीचली और स्ट्रेंथ ऐंड कंडिशनिंग कोच शंकर बसु के साथ काम करेंगी। वह टीम से संबंधित तैयारी, प्रेरणा, समग्र पर्यवेक्षण और सभी व्यक्तिगत शारीरिक बीमारियों से संबंधित विशेष तकनीकों के प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार होंगी। पहली बार किसी महिला सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति पर आरसीबी के अध्यक्ष संजीव चुड़ीवाला ने कहा, 'मैं इतिहास में इस लम्हे का हिस्सा बनकर और सही दिशा में एक और कदम उठाते हुए बहुत खुश हूं। महिला क्रिकेट टीम और कितने लोग इसे देख रहे हैं, इस खेल में एक लंबा सफर तय किया है।' उन्होंने कहा, 'खेल महान चीज है, लेकिन यह तय करना भी अहम है कि सहयोगी स्टाफ में भी सभी की बराबरी की भागीदारी हो। सभी खेलों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और कामयाबी ने इसे संभव बनाया है।' 

Related Posts