बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री करीना कपूर कह रही हैं कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है कि वो भी हॉलीवुड में जाकर कुछ करें। दरअसल उनसे एक साक्षात्कार के दौरान सवाल किया गया था कि क्या वो भी प्रियंका चोपड़ा की तरह हॉलीवुड जाने का इरादा रखती हैं तो उन्होंने इससे साफ इंकार करते हुए कहा कि 'मैं तो हर्गिस नहीं जा सकती हूं, मैंने हमेशा यह कहा है कि मैं कहीं ना कहीं अपनी जड़ों से गहराई के साथ जुड़ी हूं। मेरा परिवार, मेरा प्यार, सब कुछ तो यहां है और बेशक मेरा बेटा भी।' वैसे इस तरह की बातें आखिर क्यों हो रही हैं, तो आपको बतला दें कि शुरु से ही करीना और प्रियंका में कॉम्पीटीशन होता रहा है। फिर चाहे वो डांस की बात हो एक्टिंग की बात हो या फिर फैशन और बेबाक राय रखने की हो। अब जरुर करीना कहती हैं कि वो प्रियंका जितनी महत्वाकांक्षी नहीं हैं, इसलिए उनका हॉलीवुड जाने का तो कोई इरादा है ही नहीं। वैसे आपको बतला दें कि प्रियंका ही नहीं बल्कि करीना को भी दुनिया की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में शुमार किया जाता है, इसलिए जब प्रियंका हॉलीवुड गईं तो कयास लगाए गए कि करीना भी वहां का रुख कर सकती हैं, लेकिन अब तो करीना ने दो टूक कह दिया है कि उनकी जड़ें बहुत मजबूत हैं, इसलिए वो कहीं नहीं जा रही हैं।
एंटरटेनमेंट
करीना कपूर ने क्यों कहा कि हॉलीवुड जाने का कोई इरादा नहीं