YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स रीजनल

क्रिकेट मैदान पर प्रतिभा और कौशल ही जरुरी : एनगिडी

क्रिकेट मैदान पर प्रतिभा और कौशल ही जरुरी : एनगिडी

क्रिकेट मैदान पर प्रतिभा और कौशल ही जरुरी : एनगिडी 
रांची । दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने कहा है कि क्रिकेट मैदान पर प्रतिभा और कौशल के सामने सामाजिक या वित्तीय असमानता कोई मायने नहीं रखती। इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज का शुरुआती जीवन गरीबी में बीता पर यह उसके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बनाने के बीच बाधा नहीं बनी। एनगिडी ने कहा कि मुझे बचपन से ही पता था कि मेरे माता पिता अन्य परिवारों की तरह अमीर नहीं है। इसलिए मैंने उन पर कभी उन चीजों के लिये दबाव नहीं बनाया जो उनकी आर्थिक क्षमता से बाहर थी। शुरू में मुझे संघर्ष करना पड़ा पर कई लोग थे जिन्होंने मेरी मदद की क्योंकि मेरे माता पिता किट्स और अन्य चीजें नहीं खरीद सकते थे। एनगिडी और कैगिसो रबाडा अश्वेत अफ्रीकी हैं जिनका जन्म रंगभेद की नीति समाप्त होने के बाद हुआ हालांकि रबाडा का परिवार संपन्न था। ये दोनों ही आयु वर्ग की क्रिकेट से एक दूसरे के साथी रहे हैं और अब राष्ट्रीय टीम में हैं। रबाडा खुद को स्टार खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर चुके हैं। एनगिडी ने कहा कि मैं और केजी (रबाडा) स्कूली क्रिकेट में साथ में खेले हैं। वहां से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साथ में खेलना शानदार है। हम एक दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं और इस रिश्ते से मैदान पर चीजें आसान हो जाती हैं। वित्तीय स्थिति कभी उनकी दोस्ती में आड़े नहीं आयी। एनगिडी ने कहा कि एक बार आप जब क्रिकेट मैदान पर उतर जाते हो तो सभी समान होते हैं। तब केवल आपकी प्रतिभा मायने रखती है। आपको बल्ला या गेंद कैसे पकड़ना है इसमें आपकी वित्तीय स्थिति की कोई भूमिका नहीं होती है। 

Related Posts