YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन एंटरटेनमेंट रीजनल

'बाला' के गाने पर मिली लीगल ऐक्शन लेने की धमकी

'बाला' के गाने पर मिली लीगल ऐक्शन लेने की धमकी

'बाला' के गाने पर मिली लीगल ऐक्शन लेने की धमकी
मुंबई । एक दिन पहले ही रिलीज हुए आयुष्मान खुराना की 'बाला' के पहले सॉन्ग 'डोन्ट बी शाय' पर अब मुसीबतों के बादल घिरते नजर आ रहे। दरअसल, यह गाना रोज एंड डॉ जियस के ऑरिजनल गाने का रीमेक है। इस रीमेक को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और इसे मशहूर रैपर बादशाह और सिंगर शालमली खोलगडे ने अपनी आवाज दी है। हालांकि यह गाना इसके ऑरिजनल कंपोजर डॉ जियस को कुछ खास रास नहीं आया है। जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर फिल्म के मेकर्स, रैपर बादशाह और कंपोजर सचिन-जिगर पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इन सभी को टैग करते हुए लिखा, 'क्या तुम लोग पागल हो गए हो। तुमने 'डोन्ट बी शाय' और 'कंगना' को कब कंपोज किया? तुम लोगों की हिम्मत कैसे हुई मेरे पुराने गाने इस्तेमाल करने की और उसका कबाड़ा करने की। मेरा वकील अब तुमसे बात करेगा।' वहीं, बादशाह ने डॉ जियस के इस ट्वीट पर अपनी सफाई भी दी और कहा कि वह गलत समझ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मुझे 'डोन्ट बी शाय' पर हो रहे बवाल की जानकारी है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हम आपसे बहुत प्यार और आपका बहुत सम्मान करते हैं डॉ जियस पाजी। आपको मुझसे नाराज होने का पूरा अधिकार है, क्योंकि आप मेरे सीनियर हैं और आपसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। यह आश्वस्त करने के बाद कि हमारे पास इसके जरूरी अधिकार हैं, हमने यह गाना लिया और सचिन-जिगर ने इसे रीक्रिएट किया। लेकिन अगर अभी भी कुछ गलतफहमी है तो मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इन्हें जल्द से जल्द साफ कर दिया जाएगा। मैं आपको सपोर्ट करता हूं डॉ जियस पाजी।' 

Related Posts