YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी रीजनल

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 25 फीसदी बढ़ा

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 25 फीसदी बढ़ा

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 25 फीसदी बढ़ा 
नई दिल्ली । एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 30 सितंबर 2019 को समाप्त दूसरी तिमाही में 24.7 प्रतिशत बढ़कर 6,638.03 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की जुलाई-सितंबर अवधि में बैंक का मुनाफा 5,322.41 करोड़ रुपए था। एचडीएफसी बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी आय बढ़कर 36,130.96 करोड़ रुपए हो गई, जो कि एक साल पहले की दूसरी तिमाही में 30,124.49 करोड़ रुपए थी। बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान उसका कर्ज (अग्रिम) 19.1 प्रतिशत बढ़कर 9,47,440 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 7,95,563 करोड़ रुपए था। एकल आधार प बैंक का लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 6,344.99 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की इसी अवधि में उसका शुद्ध लाभ 5,005.73 करोड़ रुपए था। इस दौरान बैंक की कुल एकल आय 28,215.15 करोड़ रुपए से 33,755 करोड़ रुपए हो गई। सितंबर 2019 के अंत में बैंक का सकल एनपीए बढ़कर 1.38 प्रतिशत हो गया, जो कि सितंबर 2018 के अंत में 1.33 प्रतिशत पर था। मूल्य के आधार पर सकल एनपीए तिमाही के दौरान बढ़कर 12,508.15 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 10,097.73 करोड़ रुपए पर था। शुद्ध एनपीए 0.42 प्रतिशत (3,790.95 करोड़ रुपए) पर रहा। बैंक ने कहा कि दूसरी तिमाही के लिए फंसे कर्ज और आकस्मिक व्यय के लिए उसने 2,700.68 करोड़ रुपए का प्रावधान किया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1,819.96 करोड़ रुपए था। बैंक के बहीखाते का कुल आकार इस साल 30 सितंबर तक 13,25,072 करोड़ रुपए का रहा। 2018-19 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 11,69,898 करोड़ रुपए था। इस दौरान बैंक के पास कुल जमा राशि 22.6 प्रतिशत बढ़कर 10,21,615 करोड़ रुपए हो गई।

Related Posts