YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

इंदौर के होटल गोल्डन गेट में लगी भीषण आग दमकल कर्मियों ने 2 घंटे में भी नहीं पाया आग पर काबू हादसे से अफरा-तफरी

इंदौर के होटल गोल्डन गेट में लगी भीषण आग दमकल कर्मियों ने 2 घंटे में भी नहीं पाया आग पर काबू हादसे से अफरा-तफरी

इंदौर के होटल गोल्डन गेट में लगी भीषण आग
दमकल कर्मियों ने 2 घंटे में भी नहीं पाया आग पर काबू हादसे से अफरा-तफरी
इंदौर । सत्य साईं चौराहे पर स्थित एक होटल में आज सुबह भीषण आग लग गई दमकल कर्मियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया खबर लिखे जाने तक दमकल कर्मी आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड को सुबह 8:20 बजे सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक सिकरवार के नेतृत्व में आधा दर्जन दमकल कर्मी पहुंचे वहीं नगर निगम के टैंकर भी पहुंच गए थे। तलवार के मुताबिक होटल गोल्डन गेट के बेसमेंट में आग लगी इस आग ने अन्य कक्षों को चपेट में ले लिया दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। आग में बहुत सारा  सामान जलकर खाक हो गया। आग कैसे लगी यहां स्पष्ट नहीं है इस हादसे से वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई थी सूचना पर मौके पर विजय नगर और लसूडिया का पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा और यातायात को डाइवर्ट किया। इसी प्रकार कल रात देवास नाका स्थित एक गुमटी में आग लग गई सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के दमकल कर्मी पहुंचे और एक टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पाया। गुमटी संचालक बलवीर सिंह के मुताबिक गुमटी में रखा करीबन 100000 के ऑटो पार्ट्स जलकर खाक हो गया। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं है दमकल कर्मियों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है वहीं आग लगने की एक और  घटना शिप्रा में हुई जगन्नाथ पिता काशीराम के मकान में आग लग गई जिसे दमकल कर्मियों ने काबू पाया। आग में घर में रखा खाद्यान्न और फर्नीचर जलकर स्वाहा हो गया। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है जगन्नाथ के मुताबिक आग में करीब दो लाख से अधिक की क्षति हुई है।

Related Posts