दृष्टि बाधित बच्चों में ब्रेल किट का वितरण
बस्ती । सोमवार को शिक्षित युवा सेवा समिति बस्ती के सभागार में ब्रेल किट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नेशनल एसोसिएशन फार द ब्लाइण्ड इण्डिया के द्वारा प्रदत्त ब्रेल किटों का वितरण बस्ती, संतकबीर नगर जिला इकाई के द्वारा 20 दृष्टि बाधित बच्चों को दिया गया जिससे कि उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
ब्रेल किट वितरण रोटरी इनर हृवील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती कला अग्रवाल ने किया । उन्हांेने दृष्टि दिव्यांग बच्चों के अविभावकों का आत्म विश्वास बढाने के साथ-साथ उन्हें अध्ययन के इन उपकरणों के उचित उपयोग हेतु प्रेरित किया । उन्होंने दृष्टि बाधित होते हुए अमर सिंह, राकेश कुमार सोनी, इन्द्रसेन जैसे विशेष शिक्षकों का उदाहरण भी दिया।
इस अवसर पर एनएबी जिला इकाई की अध्यक्षा श्रीमती अनुसुइया देवी, रोटरी इनर हृवील क्लब की सचिव श्रीमती संगीता अग्रवाल, वरिष्ठ विशेष शिक्षक विनोद कुमार उपाध्याय, श्रीमती पूनम सिंह, रामजी शुक्ल, राज कुमार, राज किशोर शुक्ल, कमलेश कुमार, राकेश कुमार पाण्डेय, राम सुरेश आदि विशेष शिक्षको के साथ दृष्टि बाधित बच्चे अरमान, गौसिया, जमसेर अहमद, सेराज अहमद, आकाश पासवान एवं अन्य दृष्टि दिव्यांग बच्चों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
नेशन रीजनल
दृष्टि बाधित बच्चों में ब्रेल किट का वितरण