टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 क्रिकेट मैच में तीन विकेट लेते ही एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ बुमराह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। टीम इंडिया के गेंदबाज के नाम टी-20 में अब 51 हो गये हैं। बुमराह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए और पहले पेसर भी बन गए। इस मामले में वह केवल रविचंद्रन अश्विन 52 से पीछे हैं।
वहीं भारत की तरफ से आर अश्विन ही एक मात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी-20 में 50 से अधिक विकेट लिए हैं। अश्विन के नाम इस समय टी20 में 52 विकेट दर्ज हैं। अश्विन ने 46 मैचों में 22.94 की औसत से 52 विकेट लिए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफ्रीदी के नाम है, जिन्होंने 98 विकेट लिए हैं।
स्पोर्ट्स
टी20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने बुमराह