दो दिन के अंदर हाईवे की जर्जर सड़कों को ठीक करने का काम शुरू होगा: सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक
हनुमान टौरिया के पीछे पार्क के वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद
छतरपुर । शहर में प्राकृतिक वातावरण को हरा-भरा रखने के लिए भाजपा के कद्दावर नेता पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया द्वारा पूरे शहर में जगह-जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। शहर के डिवाईडरों, पार्को में लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है साथ ही पुरखों की याद में सिंचाई कालोनी डेरा पहाड़ी में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। सोमवार को हनुमान टौरिया के पीछे पार्क में विभिन्न किस्म के पौधे रोपे गए। इस कार्यक्रम में टीकमगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक, शामिल हुए और विभिन्न किस्म के पौधे रोपे तथा पार्क में साफ-सफाई भी की। इस अवसर पर भाजपा के कद्दावर नेता पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया, नपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह, सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्रनायक, पार्षद राघवेंद्र सिंह पप्पू राजा, पत्रकार प्रतीक खरे, अभिषेक खरे, द्रोपती कुशवाहा, परमानंद कुशवाहा काजू, गिरजा पाटकर सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक और वृद्धजन उपस्थित रहें। इस मौके पर जब पत्रकारों ने सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक का ध्यान जर्जर सड़कों की ओर आकृष्ट किया तो सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक ने मौके पर ही एनएचआई अधिकारियों को तलब कर दो दिन के अंदर पेचवर्क शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दस दिन के अंदर हाईवे की सभी सड़कों के गड्ढे भर दिए जाए। उन्होंने कहा कि पेचवर्क के कार्य के बाद शीघ ही सभी सड़कों का डामरीकरण शुरू कराया जाएगा। इस अवसर पर सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक ने कहा कि जबसे मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है प्रदेश की सड़कों की हालत खराब हो गई है। कांग्रेस के जनप्रतिनिधि केवल पुराने कार्यो में जांच कराने का काम करा रहें है नये काम शुरू नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार को बने दस महीने से अधिक का समय हो गया है लेकिन जिले में कोई भी नया विकास कार्य शुरू नहीं कराया गया हैं बल्कि भाजपा सरकार की कई जनहितैषी योजनाओं को कांग्रेस सरकार द्वारा बंद करवा दिया गया हैंकांग्रेस सरकार को मध्यप्रदेश में नए विकास कार्य शुरू करने पर ध्यान देना चाहिए पुराने जनहितैषी कार्यो में अड़गे डालने का काम बंद कर देना चाहिए।
नेशन रीजनल
दो दिन के अंदर हाईवे की जर्जर सड़कों को ठीक करने का काम शुरू होगा: सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक हनुमान टौरिया के पीछे पार्क के वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद