YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

बार्ड ऑफ ब्लड के आखिरी शेड्यूल शूट के लिए राजस्थान पहुंचे इमरान

बार्ड ऑफ ब्लड के आखिरी शेड्यूल शूट के लिए राजस्थान पहुंचे इमरान

अपने पहने डिजिटल शो बार्ड ऑफ ब्लड के आखिरी शेड्यूल शूट के लिए अभिनेता इमरान हाशमी राजस्थान पहुंचे। राजस्थान के लिए उड़ान भरने से पहले खींची तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इमरान ने लिखा राजस्थान जा रहा हूं। रविवार सुबह की उड़ान ऐसी है, जैसे वाई ओह वाई। बार्ड ऑफ ब्लड के आखिरी शेडूल की तैयारी में। हालांकि अभी तक राजस्थान में शूटिंग कहां होगी, इस बात पर कुछ तय नहीं हो सका है। नेटफ्लिक्स का शो बार्ड ऑफ ब्लड लेखक बिलाल सिद्धकी के द बार्ड ऑफ ब्लड का रूपांतरण है। यहां बहुभाषी वेब सीरीज भारतीय उपमहाद्वीप के पृष्ठभूमि पर एक निष्कासित जासूस कबीर आनंद की कहानी के बारे में है। जिसे पंचगनी में शेक्सपियर प्रोफेसर के रूप में नया जीवन शुरू करने के बाद अपने देश और अपने प्यार को बचाने के लिए वापस बुलाया जाता है। वेब जगत में अपने करियर की शुरुआत को लेकर इमरान हाशमी ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि यह अलग ही एक। एक वेब शो के माध्यम से हम न केवल भारतीय दर्शकों बल्कि, 180 विभिन्न देशों के दर्शकों के सामने इस कंटेंट को पेश कर रहे हैं। वेब केवल भारतीय संस्करण नहीं हो सकते प्रस्तुति और कंटेंट के लिहाज से उचित संपूर्ण बनाया जाना चाहिए। शो को लेकर इमरान के आश्वासन के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि हमारे दर्शक इसे पसंद करेंगे और मुझे आशा है कि अंतरराष्ट्रीय दर्शक भी इसे पसंद करेंगे।

Related Posts