केजरीवाल सरकार से भी सस्ती बिजली देंगे: गोयल
नई दिल्ली । राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने कहा है कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी, तो जनता को केजरीवाल सरकार से भी सस्ती दरों पर बिजली देंगे। गोयल ने घोषणा की है कि बीजेपी बिजली-पानी आदि पर मिल रही किसी सब्सिडी को खत्म नहीं करेगी। उन्होंने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया। दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार का घेराव करते हुए गोयल ने रविवार को साइकल रैली का भी आयोजन किया। इसमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने हिस्सा लिया। गोयल ने अशोक रोड स्थित सरकारी आवास से राजघाट तक मास्क लगाकर साइकल यात्रा निकाली।
कार्यकर्ताओं ने साइकल पर तख्तियां भी लगाई थीं। जिनमें केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारे थे। गोयल ने कहा कि पांच साल में केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए केंद्र सरकार के साथ कोई सहयोग नहीं किया। मेट्रो फेज-4 से लेकर रैपिड रेल कॉरिडोर तक सभी कामों में रोड़े अटकाए। गोयल ने बताया कि दिल्ली के प्रदूषण में पराली का हिस्सा सिर्फ 10 प्रतिशत है। प्रदूषण के मुख्य कारण तो आतंरिक हैं- जैसे कूड़ा जलाना, धूल उडऩा आदि। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में जितना भी प्रदूषण कम हुआ है, वह केंद्र सरकार की वजह से हुआ। जिसने ईस्टर्न और वेस्टर्न पैरिफेरल एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, धौला कुआं पर अंडरपास आदि बनवाए और बदरपुर का पावर प्लांट बंद कराया। नकवी ने भी कहा कि दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय है।
नेशन रीजनल
केजरीवाल सरकार से भी सस्ती बिजली देंगे: गोयल