बारिश से जनजीवन प्रभावित,राज्यपाल-मुख्यमंत्री का दौरा रद्द
रांची । पश्चिम बंगाल की खाड़ी की बने में साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर पूरे झारखंड में देखने को मिल रहा है। बुधवार शाम से ही राज्य के लगभग सभी हिस्सों में रूक-रूक कर लगातार बारिशहो रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर अगले 24 घंटे तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जतायी है। इसका सबसे ज्यादा असर सिमडेगा, गुमला, लातेहार और लोहरदगा में देखा जा रहा है। इन जिलों में 65 से लेकर 204मिमी तक बारिश हो सकती है। बारिश के चलते राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का दुमका दौरा और मुख्यमंत्री रघुवर दास का चतरा दौरा रद्द हो गया है। पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान के कारण कल शाम से ही गुमला जिले में लगातार वर्षा हो रही है । लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है और लोगों की दिनचर्या बदल गई है । इस वर्षा से खेतों में तैयार फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
राजधानी रांची सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिष होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है। मौसम पूर्वानुमान में धनतेरस के दिन भी बादल छाए रहेंगें और हल्की बारिश हो सकती है। दिवाली के दिन भी हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है। लगातार हो रही बारिश से धनतेरस और दीपावली की खरीदारी पर खलल पड़ सकता है। बारिश के कारण धनतेरस बाजार पूरी तरह से सज नहीं पाया है, वहीं पटाखा का बाजार भी बारिश के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
नेशन रीजनल
बारिश से जनजीवन प्रभावित,राज्यपाल-मुख्यमंत्री का दौरा रद्द