कुम्हारों की चाक ने पकड़ी रफ्तार, दीपोत्सव के लिए बनाए जा रहे मिट्टी के दीए
० दशहरा होते ही दीपोत्सव की तैयारी हो गई शुरू
० मेहनत कर पूरा दिन बना रहे परिवार के साथ मिट्टी के दीप
बिलासपुर । दीपोत्सव का पर्व सबसे खास और महत्वपूर्ण माना गया है। इसकी तैयारी में कुम्हारों के चाक ने रफ्तार पकड़ ली है। मिट्टी के दीए, मां लक्ष्मी की मूर्ति व ग्वालिन तैयार करने का कार्य परिवार के साथ बना रहे हैं। त्योहार के नजदीक होने के कारण पूरे दिन दीए बनाने का कार्य किया जा रहा है। पारंपरिक मिट्टी के दीपों से दीपावली में घरों में रोशनी की जाएगी। तालापारा, कुम्हारपारा, चांटीडीह, चिंगराजपारा, मोपका, उस्लापुर, मंगला जैसे क्षेत्रों में मिट्टी के दीए बनाने के कार्य में कुम्हार जुटे हैं। इस कार्य को बड़ी मेहनत करते हुए कर रहे हैं। कुम्हार कृष्णा प्रजापति ने बताया कि उसका पूरा परिवार इस कार्य को करता है। दशहरा पर्व के बाद से ही दीपोत्सव के लिए मिट्टी के दीए बनाने का कार्य शुरू किया है। दीप बनाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। कभी पूरे दिन दीए बना रहे हैं तो कभी रात में भी इस कार्य को पूरा करने में जुटे रहते हैं। इस बार मिट्टी के साथ ही पैरा व लकड़ी के दाम बढ़े हैं।
० मेहनत के बाद भी मिलता है कम दाम कुम्हारों ने बताया कि मिट्टी के पारंपरिक दीए हो या मिट्टी की कोई भी कलाकृति बनाना हो। बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। पूरा परिवार इस कार्य में लगा रहता है लेकिन जितनी मेहनत की जाती है उसके मुताबिक मेहनताना नहीं मिलता है। लोग फैंसी दीए को ज्यादा महत्व देते हंै जिसके कारण पारंपरिक मिट्टी के दीए का उचित मूल्य नहीं मिलता है।
० एेसे बनाते हैं मिट्टी से दीए मिट्टी के पारंपरिक दीए बनाने के लिए कुम्हार सबसे पहले मिट्टी खरीदते हैं। जो ग्रामीण क्षेत्रों से ट्रेक्टर में मंगाते हैं। जो इस बार १५ सौ रुपए में १ ट्रैक्टर-ट्राली मिला। उसके बाद उस मिट्टी को चूरा बनाकर उसे छाना गया ताकि कोई भी कंकण या पत्थर न रहे। फिर उसमें थोड़ा सा राखड़ मिलाया ताकि उसे पानी में मलने के बाद अच्छा आकार दिया जा सके। राखड़ मिलाने के बाद पानी डालकर उसे भिगाकर उसे बहुत मलते हैं, तब जाकर उस मिट्टी से दीए बनाए जाते हैं। फिर उसे भट्टी में पैरा से आग लगाकर उसे पकाया जाता है। ० इलेक्ट्रॉनिक चाक का इस्तेमाल कर रहे कड़ी मेहनत के बीच सरकार द्वारा दी गई इलेक्ट्रॉनिक चॉक से उन्हें थोड़ी राहत मिली है जिसमें वे पूरे दिन मिट्टी के दीए और होम-हवन देने के लिए मिट्टी के पात्र बना रहे हैं।
मनोज
नेशन रीजनल
कुम्हारों की चाक ने पकड़ी रफ्तार, दीपोत्सव के लिए बनाए जा रहे मिट्टी के दीए