YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी रीजनल

मजबूती के साथ खुले बाजार - सेंसेक्स 39,300 और निफ्टी 11660 के पार

मजबूती के साथ खुले बाजार - सेंसेक्स 39,300 और निफ्टी 11660 के पार

मजबूती के साथ खुले बाजार
- सेंसेक्स 39,300 और निफ्टी 11660 के पार 
मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी ‎दिन भारतीय बाजारों की शुरुआत हरे निशान में हुई है। सेंसेक्स करीब 260 अंकों की मजबूती के साथ 39,319.02 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 58 अंक की बढ़त के साथ 11660 के पार निकल गया है। बाजार में आज सभी सेक्टोरेल इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.81 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.53 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.67 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.09 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.50 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 29685 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी की पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.40 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.81 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। कारोबार के शुरुआती घंटे के दौरान सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी दिखाई दी उनमें एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, ऐलऐंडटी, टाटा मोटर्स और यस बैंक प्रमुख रहे। वहीं, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, ओएनजीसी, पावरग्रिड और बजाज फाइनैंस गिरने वाले शेयरों में सबसे आगे रहे। निफ्टी पर एचसीएल टेक, आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और ऐलऐंडटी टॉप गेनर्स हैं, जबकि बीपीसीएल, भारती एयरटेल, आईओसी, इन्फ्राटेल और ग्रासिम गिरने वाले शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है।

Related Posts