गायिका लेडी गागा ने संस्कृत में ट्वीटकर भारतीय प्रशंसकों को रिझाया
लॉस एंजिल्स । प्रसिद्ध गायिका लेडी गागा के दुनिया भर में करोड़ों प्रशंसक हैं। हालांकि, ऐसा लगता है कि आज उनके भारतीय फॉलोअर्स अचानक से बढ़ जाएंगे। यह बात हम नहीं कह रहे हैं, खुद ट्विटर कह रहा है। दरअसल, लेडी गागा ने संस्कृत में एक ट्वीट किया है। इसके बाद लगातार भारतीय प्रशंसक उनके ट्वीट को लाइक और उसपर कॉमेन्ट कर रहे हैं। लेडी गाना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'लोक: समस्त: सुखिनो भवन्तु:'। इसका मतलब है कि संसार में हर कोई हर जगह खुश रहे। लेडी गागा के इस ट्वीट के बाद से जहां उनके विदेशी प्रशंसक गूगल पर इसका मतलब ढूंढने लगे, वहीं भारतीय यूजर्स खासा खुश नजर आए। लेडी गागा के ट्वीट के रिप्लाई में कई भारतीय यूजर्स इस श्लोक का मतलब बता रहे हैं तो कोई उन्हें 'जय श्री राम' कह रहा है। कई लोग कॉमेन्ट में कई और श्लोक पोस्ट कर रहे हैं। हालांकि, उनके विदेशी प्रशंसक को इसे समझने में खासा दिमाग लगाना पड़ा। वहीं, यह भी कयास लगाया जा रहा है कि वह इस ट्वीट से अपने आने वाले किसी एल्बम की ओर इशारा कर रही हैं।
वर्ल्ड नेशन रीजनल
गायिका लेडी गागा ने संस्कृत में ट्वीटकर भारतीय प्रशंसकों को रिझाया