YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

देश और हमारी सुरक्षा में लगे लाखों वीर बेटे-बेटियों को दिवाली पर शुभकामनाएं देना हमारा कर्तव्य: प्रधानमंत्री मोदी

देश और हमारी सुरक्षा में लगे लाखों वीर बेटे-बेटियों को दिवाली पर शुभकामनाएं देना हमारा कर्तव्य: प्रधानमंत्री मोदी

देश और हमारी सुरक्षा में लगे लाखों वीर बेटे-बेटियों को दिवाली पर शुभकामनाएं देना हमारा कर्तव्य: प्रधानमंत्री मोदी
 नई दिल्ली । महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यकर्ताओं से प्रेस कान्फ्रेंस के जरिए बात की।  
प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान मोदी ने कहा कि देश में इस समय त्यौहार का वातावरण और उत्साह, उमंग का माहौल है। आप सब दीपावली, छठ पूजा जैसे उत्सवों की तैयारी में जुटे होंगे। इस अवसर पर आप सभी से मिलना मेरे लिए भी खास हो जाता है। आप कार्यकर्ताओं से मिलकर मेरा उत्साह ओर भी बढ़ जाता है। 
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि  आज जब हम अपनों के बीच दिवाली मना रहे हैं तब उन लाखों वीर बेटे-बेटियों और उनके परिवारों को भी शुभ कामनाएं देना हमारा कर्तव्य है। अपनी खुशियों के बीच हमें उन सबका स्मरण करना चाहिए जो हमारे लिए जीते हैं और जूझते हैं।
श्री मोदी ने  कहा कि चाहे सेना के जवान हों, अर्धसैनिक बल हों, पुलिस के जवान हों, एनडीआरएफ के जवान हों या छोटे-छोटे कर्मचारी हों, इन सभी का योगदान हमारी खुशियों को चार गुना कर देता है। इन्हीं के कारण हम त्यौहार मना पाते हैं। 
श्री मोदी ने कहा कि आप भाजपा कार्यकर्ता विकास की अनेक परियोजनाओं को जिस तरह वाराणसी में जमीन पर उतारने में मदद कर रहे हैं, वो भी मेरे लिए बहुत संतोष और गर्व का बात है।

Related Posts