YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी रीजनल

पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता

पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता

पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता
मुंबई । धनतेरस पर शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 11-12 पैसे की कटौती हुई है, जबकि डीजल में 6-7 पैसे की कटौती हुई है। इस हफ्ते में पहली बार पेट्रोल की कीमत में 11 पैसे की कटौती हुई है। इसी तरह डीजल के दाम में 6 पैसे की गिरावट आई है। इस हफ्ते तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ। कल पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 पैसे की गिरावट आई थी। शुक्रवार 25 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में गिरावट आई है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे की कटौती के साथ 73.17 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं डीजल में भी 5 पैसे की गिरावट के साथ 66.00 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती हुई है। पेट्रोल 78.68 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीजल 69.17 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। यानी डीजल में भी कल के मुकाबले 7 पैसे की गिरावट आई है। ऐसे ही कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है। पेट्रोल के दाम में 11 पैसे की गिरावट के साथ 75.71 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत में 6 पैसे की गिरावट के साथ 68.36 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में भी तेल के दाम घट गए हैं। पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे की गिरावट के साथ 75.87 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 6 पैसे घटकर 69.71 रुपए प्रति लीटर है।

Related Posts