धनतेरस पर धनकुबेर की हुई कृपा, शुभ महूरत में खरीददारी को पहुंचे लोग
सोना-चॉदी, आँटो मोबाइल, बर्तन मार्केट की दुकानो में रही भीड़
अशोकनगर । धनवंतरि देव के जन्मदिन धनतेरस पर जिले में खूब धन बरसा। महंगाई पर आस्था भारी पड़ गई। इस दिन जिले भर में लोगों ने जमकर खरीदारी की। धनतेरस पर लोगों ने दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन, चम्मच से लेकर कुकर, टीवी से लेकर वाशिग मशीन और सोने चादी के आभूषण व सिक्कों आदि की भी खरीदारी की। शहर के सोने-चादी, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स, कपड़ों के अलावा खानपान की दुकानों में जमकर भीड़ रही। जिले भर में लगभग 5 से 7 करोड़ का व्यापार हुआ।
साल के सबसे बड़े पर्व की शुरूआत शुक्रवार से हो गई है, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। धनतेरस के दिन ही भगवान धनवंतरि देव का जन्म हुआ था। इसलिए लोग इस दिन को धनवंतरि देव के जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं। मान्यता है इस दिन गृहस्थी से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। इसी वजह से लोग अपनी सामर्थ्य के हिसाब से इस दिन कुछ न कुछ खरीदते हैं। इसी के चलते सभी ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार कुछ न कुछ खरीदा। लक्ष्मी गणेश के अलावा कुबेर की मूर्तियों को लोग अपने घर ले गए। मार्केट में इस बार लक्ष्मी गणेश की मूर्तिया 51 रुपये प्रति जोड़ी से लेकर 1100 रुपये तक बिकीं। इतना ही नहीं सर्राफा बाजार, वर्तन बाजार में भी खरीददारी का माहोल बना रहा।
जिला मुख्यालय पर कई प्रमुख बाजारों में दुकानें सजी रहीं। बर्तनों से लेकर सोने चादी के प्रतिष्ठानों और मिठाई की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी। देर रात तक यहा का बाजार गुलजार रहा। यहां लोगों ने बर्तन, सोने, चादी के सामान खरीदे तो कुछ लोगों ने इलेक्ट्रानिक आइटमों की जमकर खरीदारी की, वहीं युवक और युवतियों ने मोबाइल खरीदे। कुछ लोगों ने परंपरा को निभाते हुए लक्ष्मी-गणेश के बने सोने के सिक्के खरीदे। धनतेरस पर सोने की खरीददारी को शुभ मानने वाले लोगों को सोने की कछुआ बनी अंगूठी खूब भाई।
बर्तन दुकानों में रही सबसे अधिक भीड़:
सबसे अधिक भीड़ बर्तन की दुकानों पर दिखी। इसमें लोहे के बर्तनों से स्टेनलेस स्टील के बर्तनों की बाजार में भरमार रही। वहीं तांबे के कोटिंग वाले बर्तन भी खूब पसंद किए गए। किसी ने चम्मच खरीदे तो किसी ने कुकर। बाजार में स्थाई व अस्थाई रूप से सबसे अधिक दुकानें भी बर्तन की ही लगी थी।
एक ग्राम वाले आभूषण बने पसंद:
सोने चादी की खरीदारी करने पहुंचे लोगों ने इस बार लाइट वेट हैवी डिजाइन वाले आभूषणों पर अधिक ध्यान दिया। लोगों की माग रही कि कम से कम वजन में भडक़ाऊ दिखने वाली ज्वैलरी मिले। इसके अलावा बाजार में एक ग्राम से बनने वाली ज्वैलरी ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। सराफा व्यापारियों की मानें तो इस वर्ष जिले में लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक के सोने-चादी का व्यवसाय किया गया है।
जमकर बिकी गाडिय़ां:
शहर के ऑटोमोबाइल बाजार में भी धनतेरस पर शुभ खरीदी करने वाले ग्राहकों का तांता लगा रहा। विभिन्न ऑटोमोबाइल दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देर रात तक जमा रही। धनतेरस पर वाहन खरीदने के लिए लोगों ने पहले ही बुकिंग कर लिया था। शो रूम संचालकों की मानें तो इस वर्ष दो पहिया वाहनों की बिक्री ज्यादा हुई है।
नेशन रीजनल
धनतेरस पर धनकुबेर की हुई कृपा, शुभ महूरत में खरीददारी को पहुंचे लोग सोना-चॉदी, आँटो मोबाइल, बर्तन मार्केट की दुकानो में रही भीड़