YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

उद्धव के साथ मेरी घोषणा अंतिम- सीएम फडणवीस

उद्धव के साथ मेरी घोषणा अंतिम- सीएम फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना-बीजेपी गठबंधन फार्मूला पर उनके और उद्धव ठाकरे द्वारा की गई घोषणा अंतिम है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने ये बातें महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र की पूर्व संध्या पर यानि रविवार देर शाम को कही. मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि इस मुद्दे पर बीजेपी नेता और मंत्री चंद्रकांत पाटिल और उनके कैबिनेट सहकर्मी शिवसेना के रामदास कदम का कोई भी बयान जो मेरे और शिवसेना प्रमुख उद्धव के घोषित फैसले से अलग होगा उस पर विचार नहीं किया जाएगा. दरअसल गठबंधन की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों दलों के बीच मतभेद उभर कर सामने आ गए थे. बता दें कि गठबंधन की घोषणा करते हुए फडणवीस और ठाकरे ने कहा था कि सभी पद बराबर-बराबर साझा किये जाएंगे. इससे पहले शिवसेना नेता रामदास कदम ने कहा था कि महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच ढाई-ढाई साल सीएम पद रखने की शर्तों पर सहमति बनी थी. इसके बावजूद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का ये बयान देना अनुचित है कि विधानसभा चुनाव में अधिक सीटें हासिल करने वाली पार्टी मुख्यमंत्री पद पर फैसला करेगी. अगर बीजेपी वादे को पूरे नहीं करना चाहती है तो वह चुनाव पूर्व गठबंधन को तुरंत तोड़ने के लिए स्वतंत्र है. उधर बीजेपी के मंत्री और मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि उनकी पार्टी का मानना है कि इस साल विधानसभा चुनाव होने के बाद जिस सहयोगी दल को अधिक सीटें आएंगी, उसे मुख्यमंत्री पद हासिल होगा.

Related Posts